रीवा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 82 साल की आदिवासी बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र का है, जहां 82 वर्षीय बुजुर्ग आदिवासी महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले सुग्गा साकेत नामक युवक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि घटना के समय वह घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी युवक घर में घुस आया, पहले उसका गला दबाया और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया।पीड़िता घर में अकेली रहती है, जबकि उसके परिवार के सदस्य मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर सिरमौर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि वहां न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही मेडिकल कराया गया।
न्याय न मिलने पर शनिवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची, जहां मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसके बाद महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस के अनुसार घटना 10 दिसंबर की बताई जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
बाइट:कल्याणी पाल, महिला थाना प्रभारी


