खजुराहो में 8 और 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। बैठक से पूर्व क्लीन खजुराहो और ग्रीन खजुराहो अभियान पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि शहर की सुंदरता और स्वच्छता को नया आयाम दिया जा सके।
बुधवार को खजुराहो में सांसद खेल महोत्सव की बैठक भी सम्पन्न हुई। महोत्सव की शुरुआत कटनी से की गई है। इसका सेमीफाइनल मुकाबला खजुराहो में जबकि फाइनल मैच पन्ना में आयोजित किए जाएंगे।


