Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

अंकिता लोखंडे और हिना खान, दोनों ही टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस रही हैं। यही वजह है कि स्मॉल स्क्रीन पर ऐक्टिव नहीं होने के बावजूद उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इन दोनों अदाकाराओं के बीच ऐक्टिंग को लेकर पैशन के साथ ही फैशन को लेकर प्यार की समानता भी देखने को मिलती है। एक मौका तो ऐसा भी आया था, जब अंकिता वही ड्रेस पहनी दिखाई दी थीं, जिसमें पहले हिना खान को स्पॉट किया जा चुका था।
दरअसल, अंकिता ने एक अवॉर्ड शो में हिस्सा बनने के लिए टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करने वाली ड्रेस चुनी थी। उन्होंने इस कार्यक्रम में नेट का फ्लोरलेंथ गाउन पहना था। इस सी-थ्रू मटीरियल में अंदर स्किन कलर का फैब्रिक अटैच किया गया था।

जब अंकिता लोखंडे को रेड साड़ी में देख उड़ गए अच्छे-अच्छों के होश, देखिए PHOTOS
अंकिता का यह गाउन स्किनफिट था। इसके साथ ही इसमें प्लंजिंग नेकलाइन और दोनों लेग्स पर स्लिट डिजाइन भी थी। इस वजह से ड्रेस ऐक्ट्रेस के लुक में भरपूर बोल्ड इफेक्ट क्रिएट कर रही थी। अदाकारा ने इसे खुले बाल और नेचरल मेकअप व बोल्ड आइज के साथ स्टाइल किया था।

हिना खान ने बोल्ड कपड़ों में तस्वीरें शेयर कर बढ़ा दिया इंटरनेट का तापमान
तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों को यह गौर करते देर नहीं लगी कि इसी गाउन में कुछ समय पहले हिना खान को भी स्पॉट किया गया था। हिना ने भी इसे एक इवेंट के लिए पहना था। हालांकि, इस अदाकारा का हेयरस्टाइल और मेकअप जरूर अंकिता के लुक से काफी अलग था।

हिना ने इस सेक्सी गाउन के साथ अपने बालों को पफ्ड बन में स्टाइल किया था और आईज को स्मोकी व लिप्स को बोल्ड रेड लुक दिया था। उन्होंने लिपस्टिक से मैच करती नेल पॉलिश भी लगाई थी। वैसे गाउन भले ही सेम डिजाइन का हो, लेकिन ये मानना पड़ेगा कि दोनों अदाकाराएं ही इसे परफेक्टली कैरी करने में कामयाब रहीं।
Source link


