https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, December 18, 2025
HomeUncategorizedanushka sharma in white dress: Mrs. Kohli अनुष्का शर्मा का यह अंदाज...

anushka sharma in white dress: Mrs. Kohli अनुष्का शर्मा का यह अंदाज है दिल चुराने वाला – anushka sharma in white dress is a sight to behold

अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर तस्वीर की तो फैन्स उन पर फिदा हो गए। इस नैचरल ब्यूटी की खूबसूरती देख आप भी उनकी तारीफ किए बगैर खुद को रोक नहीं सकेंगे।

Published By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

अनुष्का शर्मा नैचरल ब्यूटी हैं और यही वजह है कि कैजुअल कपड़ों से लेकर रेड कार्पेट और मैगजीन के कवरपेज पर भी इस हसीना का हसीन लुक ही देखने को मिलता है। इस बार भी मिसेस कोहली ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उनमें उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है।

ऐक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर किए हैं वह एक फोटोशूट का पार्ट हैं। इन तस्वीरों में यह अदाकारा ऑफ वाइट ड्रेस पहनी दिखाई दे रही है। इसमें जहां फ्रंट में डीप वी नेक डिजाइन दिख रहा है तो वहीं नीचे की ओर उसमें हाई स्लिट नजर आ रही है। मेकअप की बात करें तो उसे बोल्ड की जगह न्यूड ही रखा गया। लिप्स को भी नैचरल लुक दिया गया। अनुष्का के बालों को मेसी लुक दिया गया था, वहीं उन्होंने ड्रेस के साथ कोई भी जूलरी या फुटवेअर नहीं पहन रखे थे।

वैसे अनुष्का ने फोटोज के साथ ही विडियो भी शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे यह अदाकारा इस फोटोशूट के लिए अलग-अलग अदाएं दिखा रही है। हर पोज चेंज के साथ दिखाई देता फ्लैश दिखाता है कि अनुष्का की हर तस्वीर ही कमाल की होने वाली है।

फोटोज और विडियो में अनुष्का जो अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं उस पर तो फैन्स मानो लट्टू ही हो गए। उन्होंने कॉमेंट्स के जरिए इस अदाकारा की जमकर तारीफ की और लुक को लाजवाब बताया। वैसे इन तारीफ करने वालों में सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि दूसरे बीटाउन स्टार्स भी शामिल थे।

जब एक ही अवॉर्ड शो में पहुंचीं दीपिका-अनुष्का और कटरीना, ऐसा रहा हसीनाओं का दिलकश अंदाज

  • जब एक ही अवॉर्ड शो में पहुंचीं दीपिका-अनुष्का और कटरीना, ऐसा रहा हसीनाओं का दिलकश अंदाज

    फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में बीटाउन के टॉप स्टार्स शरीक हुए तो मानों तारे जमीं पर उतर आए। दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा तक का ऐसा स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला कि देखने वाले भी उनके कायल हो गए।

  • दीपिका का एलिगेंट लुक

    अपने एलिगेंट स्टाइल से सबको इम्प्रेस करने वाली दीपिका पादुकोण इस बार भी अपनी एलिगेंस को बरकरार रखते हुए ब्लैक बॉडी हगिंग गाउन में पहुंचीं।

  • ऑफ शोल्डर सेक्सी लुक

    इस गाउन का ऑफ शोल्डर decollete नेकलाइन डिजाइन इसे सुपर सेक्सी लुक दे रहा था।

  • स्लीव्स ने दिया यूनीक लुक

    हालांकि, इस गाउन का यूनीक पॉइंट दीपिका के हाथ पर दिख रहा फॉक्स फर था जिसे ऐक्ट्रेस ने अलग से हाथ पर पहना था। इन सैपरेट फर स्लीव्स की लेंथ रिस्ट से लेकर एल्बो तक थी।

  • ड्रेस के साथ पहनी डायमंड जूलरी

    दीपिका ने इसके साथ डायमंड का मल्टीलेयर चोकर नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स पहने थे। वही बालों को उन्होंने लाइट मेसी लुक में स्टाइल किया था।

  • वाइट गाउन में नजर आईं कटरीना कैफ

    कटरीना कैफ रेड कार्पेट पर हॉट ऐंजल जैसी लग रही थीं। उन्होंने प्लेन वाइट गाउन पहना था, जिसमें फ्रंट में डीप वी नेकलाइन डिजाइन था।

  • खूबसूरत लग रही थीं कटरीना कैफ

    इस ड्रेस में अपर वेस्ट पर लाइट लेयर डिजाइन था, जो फॉल को वेवी लुक दे रहा था। वहीं इस ड्रेस की स्लीव्स लाइट पफ शोल्डर स्टाइल के साथ एलबो पर बटन्ड थी। कटरीना ने वाइट गाउन के साथ डायमंड ईयररिंग्स पहने थे।

  • एनिमल प्रिंट ड्रेस में अनुष्का शर्मा

    अनुष्का शर्मा काफी टाइम बाद रेड कार्पेट पर नजर आईं। इस इवेंट के लिए उन्होंने ब्रॉन्ज ड्रेस चुनी जिस पर ब्लैक लाइनिंग्स प्रॉमिनेंटली बनीं थीं। यह ड्रेस को टाइगर प्रिंट लुक दे रहा था।

  • अनुष्का की हटकर ड्रेस

    इस ड्रेस में डीप वी नेकलाइन, पफ्ड फ्लेयर्ड स्लीव्स और ए-सिमिट्रिकल फ्रंट डिजाइन था, जो उसे यूनीक लुक दे रहे थे। अनुष्का ने इसके साथ ब्लैक शॉर्ट लेंथ ईररिंग्स पहने थे।

  • यूलिया वंतूर भी हुईं शरीक

    सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने स्टाइलिश पिंक गाउन चुना था, जिसमें फ्रंट में टाई डिजाइन उसे प्लीट्स का लुक दे रहा था तो वहीं ड्रेस में शॉर्ट ट्रेल डिजाइन भी रखी गई थी।

  • अनन्या की पीकॉक ड्रेस

    अनन्या भी इस अवॉर्ड फंक्शन में शरीक हुईं। उन्होंने लाइट पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसका डिजाइन पीकॉक विंग्स जैसा था। यह कलर तो ऐक्ट्रेस पर सूट कर रहा था, लेकिन यह बात उनके मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए नहीं कही जा सकती।

  • रिया का सुपर हॉट लुक

    रिया चक्रवर्ती ने इस इवेंट के लिए थाई हाई स्लिट गोल्डन वर्क गाउन चुना था। इसकी स्लिट और इल्यूशन नेकलाइन डिजाइन बिना किसी शक के अदाकारा को सुपर ग्लैमरस लुक दे रही थी।

  • रकुल ने  भी पहनी थाई हाई स्लिट ड्रेस

    रकुल प्रीत हाई नेक वाइट ड्रेस चुनी, जिसमें वन साइड हाई स्लिट डिजाइन था। इस ड्रेस में केप स्टाइल स्लीव्स थीं, जो उसे खास लुक दे रहा था। ऐक्ट्रेस के बालों को बैक कॉम्ब वेट लुक दिया गया था, जिसे आगे से पफी बनाया गया था।

  • अलाया की ड्रेस की नेकलाइन थी सबसे सेक्सी

    अलाया ने इस रेड कार्पेट के लिए लेवेंडर कलर के गाउन को चुना। उनके गाउन पर लेयर्ड लुक था तो वहीं वेस्ट पर थ्रेड वर्क दिखाई दे रहा था। ड्रेस की सबसे खास बात उसकी नेकलाइन थी, जो ट्रांसपैरंट मटीरियल की बनाई गई थी, जिसमें स्किन टोन फैब्रिक जोड़ा गया था। यह लुक को सुपर हॉट बना रहा था।

  • स्कर्ट और टॉप में अदिति राव हैदरी

    अदिति राव हैदरी ने वाइट स्कर्ट, ब्लैक टॉप ऐंड जैकेट लुक चुना था। ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ अदिति ने फिश टेल स्टाइल स्कर्ट पहनी थी जिसका फॉल प्लीट्स में डिजाइन था। ऐक्ट्रेस की स्कर्ट और जैकेट पर ब्लैक फ्लोरल वर्क किया गया था। वहीं मेकअप को न्यूड टोन रखते हुए बालों को मेसी पोनी लुक दिया गया था।

  • श्रुति हासन का हटकर लुक ऐंड स्टाइल

    श्रुति हासन का लुक हटकर रहा। उन्होंने वाइट ऐंड सिल्वर फैब्रिक मिक्स शॉर्ट ड्रेस पहनी थीं, जिसमें बिशप स्टाइल से मिलती हुई स्लीव्स थीं। इस ड्रेस के साथ श्रुति के बालों को स्लीक स्ट्रेट रखा गया था। हालांकि, हाईलाइट तो उनका मेकअफ था, जिसके लिए उन्होंने पर्पल लिपस्टिक और आंखों पर ग्लिटर लुक चुना था। (सभी फोटोज: योगेन शाह)

Web Title anushka sharma in white dress is a sight to behold(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam