मन्दसौर – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी जी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी पर झूठे केस में चार्जशीट फाइल करने के विरोध में बुधवार दोपहर 2:00 बजे मन्दसौर गांधी चौराहे पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा । इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन एवं सभी वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे । शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने सभी कांग्रेस जनों से एवं वरिष्ठ नेताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हो ।
संलग्न… प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश का वीडियो….


