दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26 सितंबर 2025 को खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में मात देकर अपनी विजय यात्रा जारी रखी।
मैच का स्कोर:टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (61 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 203 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
जवाब में, श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार शतक (107 रन) जड़ते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुँचाया। 20 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर भी 5 विकेट पर 202 रन रहा, जिसके कारण मैच टाई हो गया और फैसला सुपर ओवर से हुआ।
सुपर ओवर का रोमांच:सुपर ओवर में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और 5 गेंदों में अपने दोनों विकेट गंवाकर केवल 2 रन ही बना पाए।
भारत को जीत के लिए मात्र 3 रन का लक्ष्य मिला।भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर तीन रन लेकर मैच को खत्म कर दिया और भारत को सुपर ओवर में रोमांचक जीत दिला दी।
इस जीत के साथ, भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में अपराजेय रहते हुए पहुँची और फाइनल में उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा।