Tuesday, April 16, 2024
HomeNationAssam Coronavirus News: 46 new cases Found in Assam - COVID-19: असम...

Assam Coronavirus News: 46 new cases Found in Assam – COVID-19: असम में 46 नए मामले, कुल मामलों की संख्या पहुंची 400 के करीब

COVID-19: असम में 46 नए मामले, कुल मामलों की संख्या पहुंची 400 के करीब

असम में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई

गुवाहाटी:

असम में रविवार को कोरोना वायरस के 46 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 392 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी. सरूसजई पृथक-वास केंद्र से शाम को संक्रमण के आठ मामलों की जानकारी मिली जबकि तेजपुर पृथक-वास केंद्र से चार और जोरहाट से दो मामले प्रकाश में आए. मंत्री ने बताया कि कामरूप और होजाइ से पांच-पांच, कामरूप मेट्रो से दो, नौगांव और पूर्वी कार्बी आंगलांग से एक-एक मामला सामने आया. 

यह भी पढ़ें

मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राज्य में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई लेकिन इनमें से नब्बे प्रतिशत मामले पृथक-वास केंद्रों से हैं.”उन्होंने कहा, “यदि हमने पृथक-वास में रखने की नीति का पालन नहीं किया होता तो संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैल जाता.” कोविड-19 के कुल 392 मामलों में से 328 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 57 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, चार व्यक्तियों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है और तीन राज्य से बाहर चले गए हैं. 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS