लोरमी में एसबीआई के एटीएम में गड़बड़ी की शिकायत की गई है. सांकेतिक फोटो.
छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले के लोरमी में शिक्षक राजेंद्र सिंह राजपूत उस वक्त हैरान हो गए है, जब वे पैसा निकालने एसबीआई एटीएम में दाखिल हुए.
एटीएम से निकले रकम को शिक्षक राजेन्द्र ने लिया औऱ गिना तो 500-500 के बीस नोट निकले. मतलब 10 हजार रुपये. राजेन्द्र सिंह ने देखा कि एटीएम में दोनों पिता-पुत्र के अलावा कोई तीसरा नहीं है. अब समस्या यह थी कि बैंक भी बन्द हो गया तो रकम का क्या किया जाए. अचानक से 10 हजार रुपये के मिलने पर भी शिक्षक का ईमान नहीं डोला औऱ उसने निश्चय किया कि वो रकम जिसकी भी होगी उसको वापस करेगा.
..तो फिर पहुंचे बैंक
शिक्षक राजेन्द्र ने दूसरे दिन बैंक के खुलने का इंतज़ार किया. बैंक के खुलते ही राजेन्द्र अपने बेटे आलोक साथ भारतीय स्टेट बैंक शाखा लोरमी पहुंचा औऱ उसने बैंक मैनेजर अरुण कुमार मोहंती औऱ बैंक अधिकारी सोमनाथ राठौर को मामले की जानकारी दी. इसके बाद रकम वापस कर जिस किसी की भी उसे पता कर वापस करने की गुजारिश की. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस लॉकडाउन में न जाने किस जरुरतमंद की यह राशि होगी जो किसी जरूरी काम से यह रकम निकलवाने का प्रयास किया होगा. एसबीआई के ब्रांच मैनेजर अरुण कुमार मोहंती ने बताया कि अब तक हमारे पास अक्सर एटीएम फ्रॉड के ही शिकायत आते रही है, लेकिन राजेन्द्र राजपूत जैसे कम लोग ही मिलते हैं.ये भी पढ़ें:
Lockdown: शुरू हुए मनरेगा के काम, महासमुंद में 1 लाख 63 हजार मजदूरों को काम का दावा
Lockdown 2.0: ‘मजदूर हूं… लेकिन रोटी ही नहीं परिवार से भी प्यार है साहब’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुंगेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 26, 2020, 8:20 AM IST


