इंदौर: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के राजेंद्र नगर स्थित घर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजे 5 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की कोशिश की। बदमाशों ने घर की बिजली काट दी और ऑफिस व लॉकर तोड़ दिए, लेकिन वे कोई सामान नहीं ले जा पाए।
बताया जा रहा है कि बदमाश करीब ढाई घंटे तक इलाके में घूमते रहे और उन्होंने तीन अन्य घरों में भी सेंध लगाई। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन घरों से क्या चोरी हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।