मुंबई:
महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को औरंगाबाद हवाई अड्डे (Aurangabad Airport) का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा (Chhatrapati Sambhaji Maharaj Airport) कर दिया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया. उद्योग मंत्री एवं शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने कहा कि शिवसेना (Shivsena), राकांपा (NPC) और कांग्रेस (Congress) का सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी गठबंधन राज्य के लोगों से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) से जुड़े मुद्दों के अध्ययन के लिए गुरुवार को मंत्रिमंडल की एक उपसमिति गठित की. ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि समिति मंत्रिमंडल को इस बारे में सुझाव देगी कि इन मुद्दों पर क्या रुख अपनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुद्दे पर देश में काफी ‘असंतोष’ है. छह सदस्यीय समिति का नेतृत्व संसदीय कार्य मंत्री एवं शिवसेना नेता अनिल परब करेंगे.
टिप्पणियां
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें.