Wednesday, May 7, 2025
HomeThe WorldAustralian TEEN Girl Became Millionaire By Fulfilling Unusual Requests Online | अजब-गजब...

Australian TEEN Girl Became Millionaire By Fulfilling Unusual Requests Online | अजब-गजब काम करके करोड़पति बन गई ये लड़की, मामला जरा हट के है!

Viral news: आज के दौर में जब युवा अपने करियर की शुरुआती चुनौतियों या यूनिवर्सिटी लाइफ से जूझ रहे हैं, उसी समय ऑस्ट्रेलिया की 20 वर्षीय रूबी ड्रू ने एक ऐसी राह चुनी जिसने उन्हें खुद से करोड़पति बना दिया है. अब उनकी सक्सेस स्टोरी वायरल हो रही है. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई इन्फ्लुएंसर यानी प्रभावशाली लोग हैं जो लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अजब-गजब स्टंट करते हैं. वायरल होने की आड़ में कोई खराब और दुअर्थी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है तो कोई टूरिस्ट स्पॉट में तौलिए में नाच रहा है. लाइक्स और व्यूज़ बटोरने के लिए लोग गालियां देने से लेकर गालियां खा भी रहे हैं. ऐसे कामों से होने वाली ट्रोलिंग से इतर रूबी को पैसे कमाने का जो रास्ता समझ में आया उसमें वो बहुत आगे बढ़ चुकी हैं.

ओनलीफैंस पर एक्टिव हैं खूबसूरत रूबी

रूबी अब एडल्ट प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस पर काम करके अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर बिता रही हैं. ये वो प्लेटफार्म है जिसे कुछ लोग अप्रत्याशित सफलता के लिए एक हॉटस्पॉट मानते हैं. यहां वो अपने पर्सनल वीडियो शेयर करके फैंस की अजीबोगरीब डिमांड्स को पूरा करती हैं और बदले में करोड़ों रुपये कमा रही हैं.

कैसे उठाया ये कदम

रूबी का एडल्ट फिल्मों में काम करने का सफर कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ. हांलाकि इस वजह इमोशनल थी. उनका मुश्किल ब्रेकअप हुआ था. उनके पास अपना खर्च चलाने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में फंडिंग के लिए उन्होंने कंटेंट क्रिएटर बनने का फैसला किया. एक छोटे से कदम के रूप में शुरू हुई ये जर्नी जल्द ही आश्चर्यजनक रूप से आकर्षक जगह बन गई. लोग उनके व्यक्तिगत वीडियो के लिए अच्छी रकम देने को तैयार थे. रूबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ प्रशंसक चाहते हैं कि मैं सिर्फ मोजे पहनकर नाचूं. कई फैंस चाहते हैं कि मैं उनका नाम लेकर चीखूं और उनका अपमान करूं. रूबी को इस तरह पैसे कमाना आसान लगा और वो एडल्ट फिल्मों की दुनिया में आ गईं.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k gas788 gas788 https://www.rudebrewkombucha.com/ gas788