नोएडा, उत्तर प्रदेश | 27 अगस्त को अमेरिका द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद योग गुरु रामदेव ने इस कदम को “राजनीतिक गुंडागर्दी, दादागिरी और तानाशाही” बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने भारतीय नागरिकों से अमेरिकी कंपनियों और ब्रांडों का पूरी तरह से बहिष्कार करने का आह्वान किया है।
रामदेव ने कहा, “यह अमेरिका की दादागिरी, तानाशाही और राजनीतिक गुंडागर्दी है। भारत के हर नागरिक को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का पुरजोर विरोध करना चाहिए। अमेरिकी कंपनियों और ब्रांडों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए।” उन्होंने भारतीयों से पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी और मैकडॉनल्ड्स जैसी अमेरिकी कंपनियों का बहिष्कार करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि “एक भी भारतीय इनके काउंटरों पर नहीं दिखना चाहिए। इतना जबरदस्त बहिष्कार होना चाहिए कि अमेरिका में हड़कंप मच जाए।”रामदेव का मानना है कि यदि ऐसा होता है, तो अमेरिका में महंगाई इतनी बढ़ जाएगी कि ट्रंप को खुद ये टैरिफ वापस लेने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर एक बहुत बड़ी गलती की है।”