छतरपुर/भोपाल: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन धर्म प्रेम और हिंदू राष्ट्र के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए, बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल के गठन का अभियान जारी है। इसी क्रम में धाम के चार सदस्यीय दल ने हाल ही में भोपाल में बैठकें कीं।
इस दौरान लोगों को महाराज श्री के संकल्प बताने के साथ-साथ 7 से 16 नवंबर तक होने वाली दिल्ली से वृंदावन तक की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ का निमंत्रण भी दिया गया। अभियान के संयोजक राजेंद्र अवस्थी ने लोगों से हर मंगलवार और शनिवार को मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ करने का आग्रह किया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके।समिति के सदस्यों ने भोपाल से इंदौर जाते समय कांवड़ियों से भी भेंट की, उनका स्वागत किया और उन्हें पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।


