रामकुमार नायक/बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जगतरा के पास भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. 6 माह की बच्ची गंभीर रुप से घायल थी उसे रायपुर रेफर किया गया था, बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया है. इस भीषण सड़क हादसे सें एक ही परिवार से कुल 11 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल है. इस भीषण हादसे से पूरा परिवार तहस-नहस हो गया है.
हादसा बुधवार रात करीब सवा दस बजे का है. सभी बोलेरो में सवार होकर शादी में शामिल होने कांकेर के मरकटोला गांव जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल जिसे रायपुर रेफर किया गया था.उसकी भी मृत्यु हो गई है.
शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार
धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चारामा के मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था. बुधवार रात को बालोद के जगतरा पहुंचे थे. इसी दौरान कांकेर से धमतरी की तरफ आ रहे ट्रक और बोलेरो का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक हुआ फरार
पुरुर थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि रात सवा दस बजे पुलिस को सूचना को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली की ट्रक और बोलेरो की टक्कर में सोरम के 10 लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रुप से घायल थी. जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था. रास्ते में उसकी भी मौत हो गई है. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
मृतकों का नाम
केशव साहू 34 वर्ष, डोमेश ध्रुव 19 वर्ष, टोमिन साहू 33 वर्ष, संध्या साहू 24 वर्ष, रमा साहू 20 वर्ष, शैलेंद्र साहू 22 वर्ष, लक्ष्मी साहू 45 वर्ष, धरमराज साहू 55 वर्ष, उषा साहू 52 वर्ष, योग्यांश साहू 3 वर्ष, ईशान साहू डेढ़ वर्ष
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balod news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 16:29 IST
Source link


