आईसीसी (ICC) द्वारा बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद क्रिकेट जगत से ज्यादा सोशल मीडिया पर हलचल देखने को मिल रही है। बांग्लादेश के बाहर होते ही यूज़र्स ने न सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके प्रमुख नजम सेठी को भी जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स व्यंग्यात्मक पोस्ट और मीम्स के ज़रिए PCB और नजम सेठी पर निशाना साध रहे हैं। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा कि नजम सेठी चाहते हैं कि पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले ले और खुद ही 8 टीमों के बीच एक अलग वर्ल्ड कप शुरू कर दे। इसे BCCI और ICC को जवाब देने की रणनीति बताया जा रहा है।
कुछ यूज़र्स ने इसे क्रिकेट राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि ICC के फैसलों को लेकर कई देशों में असंतोष है और बांग्लादेश के बाहर होने के बाद यह नाराज़गी खुलकर सामने आ गई है। मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी कहा गया कि इस ‘काल्पनिक वर्ल्ड कप’ में बांग्लादेश, युगांडा, जापान, चीन, अर्जेंटीना और बेल्जियम जैसी टीमों को न्योता भेजा गया है, जबकि अवॉर्ड के तौर पर हेयर ड्रायर दिए जाएंगे।
हालांकि यह पूरी चर्चा सोशल मीडिया तक ही सीमित है और इसका वास्तविक क्रिकेट से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है, लेकिन इससे यह साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप और ICC के फैसले हमेशा ही फैंस के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं और बहस को जन्म देते हैं।