एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के रुख को ‘तीसरे दर्जे की हरकत’ बताया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का समर्थन किया।
बासित अली ने अपने बयान में कहा:भारतीय टीम पर टिप्पणी: “वो दुनिया की नंबर-1 टीम है, लेकिन उसकी हरकतें तीसरे दर्जे की हैं।
“नकवी के समर्थन में: उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रॉफी मोहसिन नकवी ही देंगे।अस्वीकारने पर परिणाम: अली ने चेतावनी दी कि “अगर टीम इंडिया उसे स्वीकारने से इनकार करती है तो उसका दुनिया में सम्मान गिर जाएगा।”
कड़ी मांग: उन्होंने यहां तक कहा कि “ट्रॉफी उन्हें नहीं दी जानी चाहिए।”बासित अली के इस बयान ने ट्रॉफी से जुड़े विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है, जहां उन्होंने भारतीय टीम की आलोचना करते हुए PCB प्रमुख के रुख को सही ठहराया है।


