नई दिल्ली।एशिया कप-2025 के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही मैदान पर शानदार जीत हासिल की हो, लेकिन ट्रॉफी वितरण समारोह में एक नया विवाद खड़ा हो गया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों एशिया कप की ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।
इस घटना पर सफाई देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने कारण स्पष्ट किया।
BCCI ने ट्रॉफी लेने से क्यों किया इनकार?
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि ट्रॉफी न लेने का फैसला सुनियोजित था और इसके पीछे मुख्य वजह ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी की राजनीतिक पहचान है।
सैकिया ने कहा:”हमने ACC अध्यक्ष (मोहसिन नकवी) से एशिया कप की ट्रॉफी न लेने का फैसला किया। नकवी पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। इसलिए हमने उनसे ट्रॉफी नहीं लेने का निर्णय लिया।”
इस बयान से स्पष्ट है कि भारतीय बोर्ड को ACC अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति होने से आपत्ति थी।
सैकिया ने आगे कहा कि BCCI को उम्मीद है कि टूर्नामेंट की ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारतीय दल को लौटा दिए जाएंगे।यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तों में एक और नया तनाव पैदा करती है, जिसमें राजनीतिक कारणों से खेल से जुड़े निर्णय लिए जा रहे हैं।
वीडियो सोर्स ANI