गुवाहाटी: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर चल रहे विरोध के बीच, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में होने वाले मैच पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
सैकिया ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की नीति के अनुसार, भारत सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान से नहीं खेलेगा, लेकिन ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) या ACC (एशियाई क्रिकेट परिषद) जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर भारत इन मैचों का बहिष्कार करता है, तो बोर्ड पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।