छतरपुर में आयोजित ईको गणेश मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता, जिसका नाम “बीज गणेश सिद्ध गणेश” है, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया और सीएमओ माधुरी शर्मा के मार्गदर्शन में हुई। इसका नेतृत्व स्वच्छता नोडल अधिकारी, नीतेश चौरसिया ने किया।पर्यावरण-हितैषी पहल का उद्देश्य
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गणेश विसर्जन की परंपरा को पर्यावरण-संरक्षण के साथ जोड़ना था। इसमें प्रतिभागियों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमाएँ बनाईं, जिनके अंदर फल, फूल या हर्बल पौधे का बीज रखा गया।
बच्चों को निर्देश दिया गया कि वे इन प्रतिमाओं का विसर्जन घर पर ही किसी गमले या बाल्टी में करें। जैसे ही मिट्टी की मूर्ति घुलेगी, उसके अंदर रखा बीज अंकुरित होकर एक पौधा बन जाएगा।यह अनोखी प्रक्रिया न सिर्फ जल प्रदूषण को कम करती है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी देती है। पारंपरिक मिट्टी की ये मूर्तियाँ प्लास्टिक और रसायनों से मुक्त होती हैं, जिससे यह पहल स्वच्छता और हरियाली दोनों को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन तरीका है।