बेल्जियम (Belgium) में एक सैंटा क्लॉज से गिफ्ट लेना केयर होम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए भारी पड़ गया. उसके जाने के कुछ दिन बाद पता चला कि वह कोरोना (Corona Virus) संक्रमित था. उसके संपर्क में आकर केयर होम के 26 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं और 85 अस्पताल में भर्ती हैं.
Source link
Belgium के केयर होम में कोरोना संक्रमित Santa Claus ने बांटे थे गिफ्ट, अब तक 26 लोगों की मौत
