https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Sunday, December 14, 2025
HomeUncategorizedbest yoga for leg pain: Leg Pain: बिस्तर पर लेटकर करें यह...

best yoga for leg pain: Leg Pain: बिस्तर पर लेटकर करें यह एक काम, दूर होगा पैरों का दर्द – best yoga for leg pain home treatment for leg pain in hindi

Edited By Garima Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

लॉकडाउन के इस समय में हममें से ज्यादातर लोग घर में बैठे रहते हैं। यह बात अलग है कि हमारा बैठने का पोश्चर अलग-अलग हो सकता है। लेकिन अगर अधिक सिटिंग के कारण आपको पैरों के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो आप 20 मिनट के लिए बिस्तर पर लेटकर ही एक ऐसी क्रिया कर सकते हैं, जिससे आपको बहुत राहत मिलेगी और तुरंत राहत मिलेगी…

आपको यह करना है

-पैरों के दर्द को दूर करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप खुद को मानसिक रूप से शांत करें। इसके बाद बिस्तर कमर के बल शांत होकर लेट जाएं। अपनी सांसों पर ध्यान करें और शरीर में उठने वाले दर्द और तरंगों दोनों का अनुभव करें।

-अब धीरे-धीरे अपने दोंनों पैरों को ऊपर की तरफ उठाएं। जब आप पैरों को ऊपर की तरफ ले जा रहे हों तो इस दौरान सांस अंदर खींचें। जितनी देर तक इस स्थिति में रह सकते हैं खुद को रोकर रखें। हालांकि अपने शरीर के साथ जबरदस्ती ना करें। यानी खुद को देर तक इस स्थिति में रखने के लिए शरीर पर दबाव ना बनाएं।

बाथरूम और टॉयलेट में बहुत वक्त लगता है? हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण

– कुछ देर बाद आप सांस छोड़ते हुए अपने पैर एक साथ नीचे लेकर आएं। अगर ऐसा करने में आपको दिक्कत हो रही हो तो आप दीवार का सहारा लेते हुए अपने पैर ऊपर की तरफ रोककर रखें। इस दौरान अपने दोनों हाथ सीधे रखें और हथेली ऊपर यानी आसमान की तरफ खुली रखें।

सिटिंग जॉब के कारण कंधे के दर्द से परेशान हैं? खास आपके लिए हैं ये 2 योगासन

-शुरुआत में 10 से 20 मिनट के लिए या जितनी भी देर आप ऐसा कर सकें, करें। नहीं तो आप इस प्रक्रिया को 5 मिनट के साथ भी शुरू कर सकते हैं।

NBT

उत्तानपादासन से करें पैरों का दर्द दूर

यह है दर्द कम होने की वजह

-दरअसल जब हम लंबे समय तक पैर नीचे की तरफ करके बैठे रहते हैं और चलना-फिरना या दूसरी शारीरिक गतिविधियां नहीं करते हैं तो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में बाधा आती है।

कैट पोज और बटरफ्लाई योगासन दूर करते हैं PCOD की समस्या, पीरियड पेन होता है कम

Vajrasana: आलसी युवाओं के लिए सबसे आसान है यह आसन, मसल्स से लेकर पेट तक सब चकाचक

-जब हम पैर ऊपर की तरफ करके लेटते हैं तो हमारे पैर की मसल्स को आराम मिलता है। पैरों में ब्लड का फ्लो रिवर्स गियर में होता है। यानी कुछ देर के लिए पैरों के तलुओं और पिंडलियों यानी काफ (Calf) में जमा हुई ऊर्जा का संचार ब्लड के माध्यम से हमारे सिर की दिशा में होता है।

pregnancy inners: प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे होने चाहिए महिलाओं के इनरवियर्स, इंफेक्शन से होगा बचाव

-इससे पैरों में हल्कापन महसूस होता है। नसों की अकड़न कम होती है और इसी कारण दर्द में राहत मिलती है। यदि नियमित रूप से इस योग क्रिया को किया जाए तो पैरों के दर्द की समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है।

-योग की भाषा में इस प्रक्रिया को उत्तानपाद आसन कहते हैं। लेकिन इस आसन को करते समय पैर दीवार के सहारे से ऊपर की तरफ नहीं ऊठाए जाते। जब आपको प्रैक्टिस हो जाए और लगे कि अब आपको यह आसन करने के लिए दीवार के सहारे की आवश्यकता नहीं है तो आप बिना किसी सहारे के इस आसन को करना शुरू कर दें।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam