हाईकोर्ट के परीक्षा विभाग ने बुधवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन – एंट्री लेवल) परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में इंदौर की भामिनि राठी ने टॉप किया है।वहीं दूसरा स्थान हरप्रीत कौर परिहार और तीसरा स्थान रिया मान्धान्या ने हासिल किया।भामिनि की इस सफलता से इंदौर में खुशी का माहौल है।हाईकोर्ट ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।
इंदौर की भामिनि राठी बनीं सिविल जज परीक्षा की टॉपर — हाईकोर्ट ने जारी किया फाइनल रिजल्ट


