भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल के बड़े तालाब पर एक भव्य 2 किलोमीटर लंबा ‘राजाभोज ब्रिज’ बनाने की योजना को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। यह पुल भोपाल की कनेक्टिविटी और पर्यटन को नया आयाम देगा।
यह प्रस्तावित केबल-स्टेड एलिवेटेड ब्रिज खानूगांव को श्यामला हिल्स से जोड़ेगा। इसकी खासियत यह होगी कि यह मुंबई के प्रसिद्ध बांद्रा-वर्ली सी लिंक की तरह केबल के सहारे हवा में लटका रहेगा।
इस ब्रिज के बनने से शहर में यातायात की समस्या कम होगी और खास तौर पर राजा भोज एयरपोर्ट से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक का सफर काफी कम हो जाएगा। यह न केवल शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक पहचान को भी दर्शाता एक महत्वपूर्ण प्रतीक बनेगा।