इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने दावा किया है कि इजरायल ने पाकिस्तान आ रहे एक तेल टैंकर पर भीषण ड्रोन हमला किया। उन्होंने पुष्टि की है कि हमले के दौरान टैंकर में 24 पाकिस्तानी क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें अब यमन के हूती विद्रोही ने बंधक बना लिया है।
हमले और बंधक बनाए जाने की जानकारीमोहसिन नकवी के अनुसार, यह हमला 17 सितंबर को यमन के तट के पास हुआ था। उन्होंने पुष्टि की कि लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) टैंकर, जिसमें 27 सदस्यीय बहुराष्ट्रीय क्रू मौजूद था, पर हुए ड्रोन हमले के बाद आग लग गई थी और वह बंदरगाह पर फंस गया था। हमले के बाद टैंकर पर सवार पाकिस्तानी क्रू मेंबर्स अब हूतियों के कब्जे में हैं।
यह दावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ा सकता है, क्योंकि इसमें सीधे तौर पर इजरायल को पाकिस्तान से संबंधित टैंकर पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।