रतलाम, मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 27 जून के रतलाम दौरे से पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रतलाम के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोल पंप पर सीएम के काफिले में शामिल लगभग 19 इनोवा गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया, जिसके चलते ये गाड़ियां बीच रास्ते में ही थम गईं।जैसे ही इस गंभीर लापरवाही की जानकारी मिली, जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
नायब तहसीलदार रतलाम, आशीष उपाध्याय ने बताया कि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सीएम के कार्यक्रम में कोई बाधा न आए, इसके लिए इंदौर से तुरंत नई गाड़ियां मंगवाईं।इस घटना के बाद, पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और जांच के हर पहलू को गहराई से खंगाला जा रहा है।
मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में पानी मिला डीजल भरे जाने और उनके बंद पड़ने की घटना ने पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। गाड़ियों को धक्का मारकर सड़क के किनारे किया गया, जिससे स्थिति की गंभीरता और बढ़ गई। यह घटना मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानी जा रही है।


