अभिनेत्री दिशा पाटनी के उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना को लेकर दर्ज की गई FIR के अनुसार, अभिनेत्री के पिता ने बयान दिया है कि हमलावर उनकी हत्या के इरादे से आए थे।
फर्श पर लेटकर बचाई जान
FIR में दर्ज बयान के मुताबिक, हमले के दौरान अभिनेत्री के पिता ने घर की बालकनी में बने एक पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई। यह भी बताया गया है कि दिशा पाटनी के घर पर दो बार हमला किया गया था। इस घटना के बाद से परिवार दहशत में है।
वीरेंद्र चारण गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी वीरेंद्र चारण गैंग ने ली है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए कार्यवाही की जा रही है।