
बीते दिन मशहूर यूट्यूबर और विकास गुप्ता के टीवी रियलिटी शो ‘एस ऑफ स्पेस’ के कंटेस्टेंट दानिश जहन की अचानक कार दुर्घटना में मौत हो गई. दानिश जहन महज 21 साल के थे और एक जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट भी थे. दानिश को बहुत ही कम उम्र में लोकप्रियता हासिल हो गई थी. उनकी मौत के बाद हर कोई सकते में है.
अब ‘बिग बॉस 11’की विजेता शिल्पा शिंदे ने इस मामले में जांच की मांग की है. शिल्पा को दानिश का ऐक्सिडेंट रहस्यपूर्ण लग रहा है जिसकी उन्होंने जल्द से जल्द जांच कराये जाने की मांग की है. शिल्पा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दानिश जेहन की रहस्यमय मौत से मैं सदमे हूं. मेरी तरफ से उनके परिवार को सहानुभूति. भगवान दानिश की आत्मा को शांति दे, लेकिन वह खुद ही इस रचे गए ऐक्सिडेंट से परदा हटाएंगे और तभी उनकी आत्मा को भी शांति मिलेगी. इस केस को गंभीरता से लिया जाए और तुरंत जांच की जाए’
Heartfelt condolences on #mysterious accident of #DanishZehen
May his soul #RIP but he will himself clear the clouds on this planned accident and will then rest in peace
This requires immediate and serious investigation. He was not destined to go— Shilpa Shinde. Risk everything…Regret nothing… (@ShindeShilpaS) December 24, 2018
शिल्पा शिंदे ने एक और ट्वीट में इस खबर को मीडिया द्वारा ज्यादा तवज्जो नहीं दिए जाने की भी बात कही है.
Yes ..
No mainstream media is covering the news.. Different information flashing on private news floating on YouTube..
His Instagram account gets deleted immediately..
Lots of mystery behind this..@MumbaiPolice https://t.co/PZICDbmaGU— Shilpa Shinde. Risk everything…Regret nothing… (@ShindeShilpaS) December 24, 2018