
कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ के फाइनलिस्ट दीपक ठाकुर ने अपने गाने और अतरंगी अंदाज से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और कॉमनर कंटेस्टेंट होने के बावजूद कई बड़े सेलेब्स को पछाड़ते हुए शो के फिनाले में अपनी जगह बनाने में सफल हुए थे. दीपक ना सिर्फ फिनाले में दीपिका कक्क्ड़ और श्रीसंत जैसे पॉपुलर सेलेब्स के साथ पहुंचने में कामयाब हुए बल्कि अपनी सूझ बुझ से एग्जिट मनी जीतने में भी कामयाब हुए. ग्रैंड फिनाले में फायदा उठाते हुए दीपक ने 20 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था.
हाल ही में दीपक बिहार में अपने गांव पहुंचे जहां उनका गाजे बाजे के साथ शानदार स्वागत किया गया. वहीं गांव पहुंचने के दीपक ने श्रीसंत को याद करते हुए उनके लिए एक बार फिर अपना लिखा गाना गाया. दीपक ने बिग बॉस हाउस में श्रीसंत के लिए ये गाना बनाया था और जो सभी को काफी पसंद आया था.
दीपक ने शो के होस्ट सलमान खान की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.