Tuesday, July 1, 2025
HomeSocial ViralBigg Boss 12 Gauhar Khan Enters In Bigg Boss House For Bb...

Bigg Boss 12 Gauhar Khan Enters In Bigg Boss House For Bb Hotel Task Sreesanth Gets Angry On Romil Choudhary Quits Task | Bigg Boss 12 Written Update : गौहर खान के आने पर आग बबूला हुआ श्रीसंत,टास्क से हुए बाहर

Bigg Boss 12 Written Update : गौहर खान के आने पर आग बबूला हुआ श्रीसंत,टास्क से हुए बाहर



कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के बारहवें सीजन के फिनाले में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. जैसे जैसे Bigg Boss 12 के फिनाले की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, शो में नए ट्विस्ट लाये जा रहे हैं. अब शो में दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा के बीच शो जीतने के लिए टक्कर चल रही है. बिग बॉस हाउस में BB होटल टास्क के लिए बिग बॉस के पॉपुलर एक्स कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं. कल रात पूर्व विजेता गौहर खान ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली और घर के सदस्यों को कई इंट्रेस्टिंग टास्क दिए.

गौहर के आने से पहले रोमिल श्रीसंत को लड़कियों के कपड़े पहनने और आंखों में काजल लगाने के लिए कहते हैं. श्रीसंत इसपर सोचने के लिए वक्त मांगते हैं. वहीं गौहर आते ही दीपक ठाकुर को चाय बनाने का टास्क देती हैं तो वहीं करणवीर को शर्ट उतारने के लिए कहती हैं. वहीं रोमिल टास्क के दौरान दीपिका से ‘I Quit’ कहने के लिए कहते हैं. लेकिन इस बीच श्रीसंत और रोमिल में बहस हो जाती है.

इसके बाद गौहर श्रीसंत को खास टास्क देती हैं. गौहर श्रीसंत से कहती हैं उन्हें दीपिका के पति शोएब की जैकेट और उनके निकाह के दुपट्टे को स्टोर रूम में रखने के लिए मनाना होगा. लेकिन श्रीसंत ऐसा करने से इंकार कर देते हैं. गौहर श्रीसंत से दीपिका को उनका फैसला लेने का एक मौका दें. लेकिन श्रीसंत नहीं मानते टास्क क्विट कर देते हैं. इसके बाद रोमिल श्रीसंत से टास्क पूरा करने के लिए बहस करते हैं. गौहर इस टास्क का विनर सुरभि को घोषित करती हैं.

इसके बाद ‘इश्क में मरजावां’ फेम अलीशा पवार घर में एंट्री करती हैं. इस टास्क में बिग बॉस दीपिका को-गेस्ट बनाते हैं. दीपिका रोमिल को आधी दाढ़ी शेव करने के लिए कहती हैं. रोमिल दीपिका से कहते हैं कि वो इसके लिए थोड़ा वक्त लेंगे. वहीं दीपिका करणवीर को दीपक को लड़कियों की तरह ड्रेस पहना कर तैयार करने के लिए कहती हैं. अलीशा दीपक को उनके लिए गाना बनाने के लिए कहती हैं. अलीशा दीपक को टास्क का विनर बनाती हैं.

इसके बाद सुरभि को गेस्ट बनाया जाता है. सुरभि सभी घरवालों को हंसने के लिए कहती हैं. सुरभि घरवालों से कहती हैं कि वो टास्क क्विट कर चुके श्रीसंत को भी हंसाने के लिए कहती हैं. वहीं इसके बाद वो रोमिल को मुर्गे की आवाज निकालने के लिए कहती है.

इसके बाद पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जेसमिन भसीन घर में मेहमान बनकर आने पर दीपक को पानी लाने के लिए कहती हैं. इसके बाद वो दीपक को शॉर्ट्स पहनने और फिर स्विमिंग पूल में जाकर गाना गाने के लिए कहती हैं. तो वहीं वो करणवीर को पांव दबाने के लिए कहती हैं. जैसमिन दीपिका को उनके लिए डांस करने के लिए कहती हैं. इसके बाद दीपक के गाने पर दीपिका खूबसूरत डांस करती हैं. जैसमिन दीपक को विनर घोषित करती हैं.

जैस्मिन के जाने के बाद सुरभि और श्रीसंत एक बार फिर जबरदस्त बहस होती है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100