https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Sunday, December 14, 2025
HomeSocial ViralBigg Boss 12 Written Update Sreesanth Apologizes To Karanveer Bohra | Bigg...

Bigg Boss 12 Written Update Sreesanth Apologizes To Karanveer Bohra | Bigg Boss 12 Written Update : श्रीसंत को क्यों मांगनी पड़ी करणवीर से माफी?

Bigg Boss 12 Written Update : श्रीसंत को क्यों मांगनी पड़ी करणवीर से माफी?



कल के एपिसोड में बिग बॉस ऐलान करते हैं कि पॉपुलर RJ मलिश्का घर में आएंगी और फैंस से घरवालों की बात करवाएंगी. सबसे पहले दीपिका और रोमिल को ऐक्‍टिविटी रूम में बुलाया जाता है और उसके बाद इस टास्क के तहत उन्‍हें फैंस से बात करने का मौका मिलता है.एक कॉलर रोमिल से तीखा सवाल पूछते हुए कहता है कि क्‍या रोमिल पीठ पीछे धोखा देते हैं. इस सवाल के जवाब में रोमिल सफाई देते हुए कहते हैं ऐसा नहीं है.

इसके बाद बारी आती है दीपिका की जिनसे कॉलर चुभने वाला सवाल पूछता है कि श्रीसंत के साथ वो इसलिए रहती हैं क्योंकि वो एक मजबूत खिलाड़ी हैं. दीपिका भी इस पर सफाई देती हुई नजर आती हैं. वहीं रोमिल भी इस बात कि तस्दीक करते हुए नजर आते जिसके बाद दीपिका और रोमिल में बहस हो जाती है.

इसके बाद सोमी और दीपक को ऐक्‍टिविटी रूम में बुलाया जाता है. मलिश्का दीपक और सोमी के रिश्ते पर सवाल करती हैं. इसके बाद फैंस सोमी और रोमिल के रिश्ते के बारे में तीखे सवाल करते हुए नजर आते हैं. रोमिल से रिश्ते पर सवाल दागते हुए सोमी से एक फैन तो मां की कसम तक खाने के लिए कहता है जिसपर सफाई देते हुए सोमी कहती हैं कि उन्हें ऐसी बातों के लिए अपनी की मां की कसम खाने की जरुरत नहीं है.फैंस दीपक से रोमिल और सोमी के रिश्ते की वजह से जलने की बात पर भी सवाल उठाते हैं. जिस पर दीपक सफाई देते नजर आते हैं.

Aakhir kya kehta hai #SomiKhan aur #DeepakThakur ka yeh rishta #BiggBoss12 mein? @mymalishka @RedFMIndia se pata lagayengi iss baat ki sacchai BB Radio mein aaj raat 9 baje! #BB12 pic.twitter.com/ya2SLTU912

— COLORS (@ColorsTV) December 20, 2018

इसके बाद बारी आती है करणवीर और श्रीसंत की. कॉलर श्रीसंत से कहते हैं कि उनका करणवीर के पिता पर किया गया कॉमेंट ठीक नहीं था. करणवीर वहीं दीपिका और श्रीसंत की दोस्ती पर सवाल उठाते हैं.

टास्क के बाद श्रीसंत अपने संघर्षों को सोचकर रोने लगते हैं. दीपिका उन्‍हें समझाती हैं. वहीं श्रीसंत से करणवीर के पिता पर किए कॉमेंट को लेकर उनसे माफी मांगते हैं.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam