Monday, November 11, 2024
HomestatesUttar PradeshBigg Boss 13: जेल में विशाल को देख हंसी शहनाज, फूटा लोगों...

Bigg Boss 13: जेल में विशाल को देख हंसी शहनाज, फूटा लोगों का गुस्सा, किया ट्रोल – Shehnaaz grill troll laughed when vishal cried in jail bigg boss tmov

Bigg Boss 13 की एंटरटेनर शहनाज गिल को दर्शकों का ढेर सारा सपोर्ट और प्यार मिल रहा है. लेकिन शहनाज को कभी कभी सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है.

विशाल आदित्य सिंह पर हंसी शहनाज गिल, हुईं ट्रोल

बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली को हिंसात्मक रवैये के लिए सजा सुनाई थी. दोनों को वीकेंड तक जेल में रहने की सजा दी. पहले तो विशाल ने काफी ड्रामा किया कि उन्हें ये सजा मंजूर नहीं है, वे शो छोड़ना चाहते हैं. लेकिन पारस ने विशाल को समझाया कि बीच में शो छोड़ने पर उन्हें बिग बॉस को पैसे देने पड़ेंगे.

फिर पारस की बात सुनकर विशाल अपना फैसला बदलते हैं. वे गुस्से में अपनी बोतल फेंकते हैं. विशाल काफी इमोशनल हो जाते हैं. वे जेल के अंदर जाते हैं और रोने लगते हैं. ये नजारा देख जेल में पहले से बंद मधुरिमा तुली मुंह नीचे कर मुस्कुराती हैं. मधुरिमा को देख शहनाज भी हंसने लगती हैं.

इस बात को लेकर शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स शहनाज गिल को इमोशनलेस बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं सना को थप्पड़ मारकर उसके सामने हंसना चाहती हूं. लोग शहनाज को मासूम और क्यूट बताते हैं. दूसरे एक शख्स ने लिखा कि शहनाज ऐसे दूसरों पर हंस रही हैं. लगता है उनका दिमाग पूरी तरह खराब हो गया है. ट्रोलर्स शहनाज के बिहेवियर को गलत बता रहे हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100