मुंबई। टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन, ‘बिग बॉस 19’ में होस्ट सलमान खान की फीस में कमी आई है। इस बार सलमान खान शो को केवल 15 हफ्तों के लिए होस्ट करेंगे। खबरों के मुताबिक, वह प्रति हफ्ते 10 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं, जिससे उनकी कुल कमाई 150 करोड़ रुपये होगी।
यह राशि पिछले दो सीज़नों के मुकाबले काफी कम है। ‘बिग बॉस 17’ के लिए सलमान ने 200 करोड़ रुपये और ‘बिग बॉस 18’ के लिए 250 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। ‘बिग बॉस 19’ में उनकी कमाई में यह गिरावट चर्चा का विषय बन गई है।