उज्जैन, मध्य प्रदेश: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। इस दौरान वे पूरी तरह से बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का पूजन और अभिषेक किया।
महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “मैं यहां कालों के महाकाल, सभी संकटों को हरने वाले और मां भारती के संतानों को निरोग रखने वाले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूँ। मैं उनके चरणों में नमन करता हूँ।” उन्होंने आगे कहा कि वे भगवान से देश और सभी देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और शांति की कामना करते हैं।
इस दौरान मंदिर समिति ने विजय सिन्हा का सम्मान किया और उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद डिप्टी सीएम ने उज्जैन के अन्य धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया।