सोंठी जंगल के एक मुर्गी फाॅर्म हाउस में 24 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की सूचना पर सीपत नायब तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम ने दलबल के साथ छापा मारा। अफसरों के पहुंचने से पहले ही सभी युवक जंगल में फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से 13 बाइक बरामद कर धारा 102 के तहत कार्रवाई की। शुक्रवार को सीपत नायब तहसीलदार संध्या नामदेव और थाना प्रभार मान सिंह राठिया को सूचना मिली कि सोंठी के जंगल मे बाइक से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हैं। इस दौरान लॉकडाउन का जायजा लेने रोजाना की तरह नायब तहसीलदार उसी क्षेत्र के दौरे पर निकलीं थी। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी से बात कर थाने से और भी बल बुलवाया गया और बताए गए स्थान को घेर लिया। पुलिस को देखकर वहां इकट्ठा हुए 24 से अधिक लोग जंगल के अंदर भाग गए। पुलिस ने वहां खड़ी 13 बाइक को 102 के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर में लाद कर थाना लाया। नायब तहसीलदार ने बताया कि जंगल के अंदर खम्हरिया निवासी किसी व्यक्ति का मुर्गी फाॅर्म हाउस है, जहां बड़ी संख्या में युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे। यहां भोजन बनाया जा रहा था। इतनी संख्या में लोगों का एक साथ इकट्ठा होना धारा 144 और लाॅकडाउन का उल्लंघन है।
Source link


