भाजपा सांसद गोमती साई (Gomti Sai) के घर पर एक हाथी ने जमकर तबाही मचाई है.
एक हाथी ने सांसद (MP) के घर पर ही धावा बोल दिया और जमकर तबाही मचाई. हाथी ने सांसद के घर के आसपास के सारे पेड़-पौधों को बर्बाद कर दिया.
दरअसल, मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) का है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद गोमती साई (Gomti Sai) के घर पर एक हाथी ने जमकर तबाही मचाई है. हाथी ने सांसद के घर पर लगे सारे पेड़-पौधों को तोड़ दिया है. साथ ही एक सौर पैनल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
Chhattisgarh: An elephant damaged trees & a solar panel at the residence of BJP MP Gomati Sai in Jashpur y’day. Divisional Forest Officer says “As per preliminary report, it damaged a mango & banana tree and a solar panel&then returned to forest. Procedure for compensation is on” pic.twitter.com/wPD7VJRN6g
— ANI (@ANI) June 30, 2020
अब सांसद के घर के आसपास के पेड़-पौध बर्बाद हो गए हैं
अब सांसद के घर के आसपास के पेड़-पौध बर्बाद हो गए हैं. यहां तक तबाही मचाने के बाद जाते-जाते हाथी ने एक सौर पैनल को भी बर्बाद कर दिया. प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हाथी ने आम और केले के पेड़ को नुकसान पहुंचाया है. मुआवजे की प्रक्रिया जारी है.
First published: July 1, 2020, 6:43 AM IST


