ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में बीजेपी पार्षद के बेटे छोटू तोमर ने एक बार फिर अपनी गुंडागर्दी दिखाई है। वार्ड 19 की पार्षद कमला बलवीर तोमर के बेटे छोटू तोमर और उसके साथियों ने एक युवक की सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी, क्योंकि उसने सीवर की सफाई के लिए कहा था।
युवक को बचाने आए उसके भाई को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उसकी भी जमकर पिटाई की। पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गोला का मंदिर थाना पुलिस ने छोटू तोमर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने की खबर मिलते ही पार्षद का बेटा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पार्षद पुत्र छोटू तोमर के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगर की है।