भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहली बार अपनी कर्मभूमि बैतूल जिले में पहुँचे, जहाँ कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
खंडेलवाल दोपहर करीब 12 बजे बैतूल जिले के पहले गाँव धार बैरियर पहुँचे। यहाँ से उनका स्वागत शुरू हुआ और पूरे रास्ते कार्यकर्ता व आम जनता उनका अभिनंदन करते रहे, जिसके कारण उन्हें भाजपा पार्टी कार्यालय पहुँचने में शाम के 6 बज गए।
बैतूल पहुँचने पर, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भाजपा कार्यालय के सामने आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की कि उन्हें सम्मान भी मिलना चाहिए और वे अपने कर्तव्यों का पालन करें।
बाइट: हेमंत खंडेलवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष


