नई दिल्ली। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास एक तेज आवाज़ के साथ कार में धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां उस समय ट्रैफिक सामान्य था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार में अचानक आग लगी और कुछ ही सेकंड में जोरदार विस्फोट हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम ने सैंपल एकत्र किए हैं।
विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस आतंकी साजिश या गैस सिलेंडर ब्लास्ट जैसी सभी संभावनाओं की जांच कर रही है।
घटना के बाद राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल्स और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने भी रिपोर्ट तलब की है और एनआईए की टीम जांच में शामिल की जा सकती है।
मुख्य बिंदु:
लाल किले के पास कार में धमाका
8 लोगों की मौत, कई घायल
इलाके में हाई अलर्ट घोषित


