malaika arora-nushrat bharucha-disha patani-bollywood actress-bold-looks
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/8
जब हसीनाओं ने बोल्ड आउटफिट्स से उड़ाए होश

फैशन के मामले में बी-टाउन हसीनाएं किसी से कम नहीं हैं। वे जो कुछ भी पहनती हैं, उसे सोशल मीडिया पर वायरल होने में वक्त नहीं लगता। इन अभिनेत्रियों का केवल एक आउटफिट पूरे इंटरनेट पर बवाल मचाने के लिए काफी है। अगर आप सभी को अच्छे से याद हो तो प्रियंका चोपड़ा की एक ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था,लेकिन क्या आप जानते हैं प्रियंका इस लिस्ट में अकेली नहीं हैं जिन्होंने इस तरह की बोल्ड ड्रेस पहनी हो। इस लिस्ट में बॉलीवुड की कई दूसरी एक्ट्रेसेस भी शुमार हैं, जिन्होंने अपनी बोल्ड ड्रेस से सभी की बोलती बंद कर दी।
2/8
मलाइका अरोड़ा

वोग ब्यूटी अवॉर्ड में AADNEVIK की डिज़ाइन की हुई डायमंड डिटेलिंग के साथ फ्रेंच लेस शिफॉन गाउन में मलाइका की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई हुई थी, जो उनके लुक में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रही थी।
3/8
नुसरत भरूचा

अमेजन फिल्म अवॉर्ड में पहुंची नुसरत भरूचा उस वक्त आकर्षण का केंद्र बन गईं, जब वह यूसुफ अकबर की डिज़ाइन की हुई हाई स्लिट ओपन गाउन में नजर आईं। इस गाउन के साथ नुसरत ने अपने लुक को सिंपल रखा था, लेकिन ये गाउन उनकी हॉटनेस को पल-पल बयां कर रहा था।
4/8
दिशा पाटनी

मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई पेस्टल पीच न्यूड गाउन में दिशा गजब की सुंदर लग रही हैं। मिनिमल मेकअप के साथ हाई बन और ब्लॉक हील्स उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
5/8
उर्वशी रौतेला

तकिया चैलेंज के आधार पर अपनी ड्रेस को चुनने वाली उर्वशी रौतेला इस दौरान भी अपने फैंस को फैशन गोल्स देना नहीं भूलीं। पेस्टल बेबी पिंक ड्रेस में उर्वशी के खुले बाल उनके लुक में चार चांद लगाने के लिए किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरत कर रहे थे। मिनिमल मेकअप के साथ ब्लशी पिंक चीक्स और वर्मिलियन लिपकलर उनके इस लुक को पूरा कर रहे थे।
6/8
ईशा गुप्ता

ब्लैक स्किनी स्टार ड्रेस में ईशा गुप्ता बेहद हॉट लग रही हैं। सटल मेकअप के साथ ईशा का ये लुक सारी हॉटनेस अपने नाम कर रहा है।
7/8
सनी लियोनी

बात हो सनी की क्यूट स्माइल की या उनके लुक्स की तो सनी हमेशा ही सुपर गॉर्जियस लगती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। पुफि हेयर्स के साथ उनका ये बोल्ड लुक काफी लाजवाब है।
8/8
वाणी कपूर

फिल्मफेयर नाइट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची वाणी कपूर मेहरा ऑफिशियल की डिज़ाइन किए हुए बोट नेक ड्रेस में नजर आईं। डीप कट गाउन में वाणी कमाल की लग रही हैं। मिमिनल मेकअप के साथ खुले बाल, स्मोकी आईज उनके इस लुक में हॉटनेस का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
Source link