क्वेटा, पाकिस्तान: पाकिस्तान के क्वेटा में एक बम धमाके में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। यह हमला बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) की एक रैली के पास हुआ। यह घटना शाहवानी स्टेडियम के पास सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के कार्यक्रम के तुरंत बाद हुई।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हमले का निशाना BNP नेता अख्तर मेंगल और उनका काफिला था। हालांकि, हमले के दौरान मेंगल सुरक्षित बच गए। इस धमाके में मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।