lifestyle every bride-buy-these-5-things-before-marriage
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
नई-नवेली दुल्हन के पास हो ये 5 चीजें तो बन जाएगी बात

अपनी खुद की शादी की शॉपिंग करते वक्त हम लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक स्टाइलिश हैंडबैग से लेकर शूज तक न जाने क्या-क्या खरीद लेते हैं लेकिन इसके बाद भी हम अपनी इस लिस्ट में उन तमाम चीजों को ऐड करना भूल जाते हैं जिनकी जरूरत हमें शादी के तुरंत बाद पड़ती है। जी हां, शादी के बाद खूबसूरत सूट-साड़ी की जरूरत हर होने वाली दुल्हन को होती है लेकिन कभी आपने सोचा है अगर आप अपनी इस लिस्ट में कांजीवरम साड़ी को भी ऐड कर लें तो वो आपका कितना काम आसान कर सकती हैं? ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच चीजों के बारे में जो हर दुल्हन के वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए।
2/6
कांजीवरम साड़ी

होने वाली हर दुल्हन को अपनी वेडिंग लिस्ट में एक कांजीवरम साड़ी जरूर ऐड करनी चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शादी के तुरंत बाद ऐसे कई मौके पड़ेंगे जब आपको अपने पति या अपनी सास के संग जगह-जगह सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी। ऐसे में अगर आप किसी रिश्तेदारी में कांजीवरम साड़ी पहनकर जाती हैं तो आपकी बात ही कुछ और होगी।
3/6
लाइटवेटेड ज्वेलरी

शादी में यूं तो आपको अपने परिवार या ससुराल पक्ष से ऐसी कई ज्वेलरी मिली होंगी जो आपके दिल के बेहद करीब हैं लेकिन इसके बाद भी आप उन्हें हर मौके पर कैरी नहीं कर सकती। जी हां, डायमंड, गोल्ड और चांदी से बनी ज्वेलरी शादी-विवाह किसी फंक्शन में तो काफी सुंदर लगती हैं लेकिन वेस्टर्न ड्रेसेस या आउटिंग के वक़्त यह ज्यादा काम नहीं आती। ऐसे में सिर्फ और सिर्फ आपकी लाइटवेटेड ज्वेलरी ही काम आएगी।
4/6
क्लच या पोटली बैग्स

आज के समय में क्लच या पोटली बैग्स का फैशन जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर फैशन दीवाज तक लहंगे और साड़ियों पर खूबसूरत पोटली बैग्स कैरी करने से नहीं कतरातीं। शादी के बाद जब भी किसी पार्टी या इवेंट में जाएं तो अपनी ड्रेस से मिलता-जुलता एम्बेलिश्ड क्लच या पोटली बैग लेना न भूलें। ऐसे में हम आपको एक सलाह जरूर दे सकते हैं कि गोल्डन रंग का पोटली बैग हर लिहाज से एकदम परफेक्ट है।
5/6
को-ओर्ड या फिर मोनोटोन ड्रेसेस

शादी के बाद हनीमून पर जाना तो आपका पहले से ही तय है। तो ऐसे में क्यों न इसकी तैयारी भी पहले से ही करके रखी जाए। जी हां, आपके पति को कहीं से भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो नहीं करतीं। ऐसे में कोशिश करें कि शादी के ऑउटफिट्स के अलावा आप को-ओर्ड या फिर मोनोटोन ड्रेसेस का शानदार कलेक्शन भी खरीद लें।
6/6
न्यूड नाइटवियर

अपने ब्राइडल कलेक्शन में न्यूड नाइटवियर की एक अच्छी जोड़ी खरीदना न भूलें। अगर आप पूरी स्कर्ट के साथ बॉल गाउन पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि नीचे की साइड बहुत सारे ट्यूल हों। लेकिन अगर आपकी ड्रेस फॉर्म-फिटिंग या लाइट मैटेरियल से बनी है, तो लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह एकदम रिवीलिंग न हों।
Source link


