लंदन, यूके: लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से पहली पारी में 74 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेने के बाद कोई खास जश्न नहीं मनाया, जिससे फैंस भी हैरान रह गए। हालांकि, मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने अपनी इस खामोशी की वजह का खुलासा किया।
बुमराह ने बताया, “सच तो यह है कि मैं थका हुआ था। कोई खुशी की बात नहीं थी। मैंने मैदान पर काफी देर तक गेंदबाजी की और कभी-कभी मैं थक जाता हूं।
“उन्होंने आगे कहा, “मैं अब 21-22 साल का नहीं रहा कि उछल-कूद करूं, मैं आमतौर पर ऐसा नहीं होता। मुझे खुशी थी कि मैंने योगदान दिया। इसके अलावा, मैं बस अपने निशान पर वापस जाकर अगली गेंद फेंकना चाहता था।” बुमराह के इस बयान से साफ है कि उनका पूरा ध्यान टीम के लिए प्रदर्शन करने और अगली गेंद पर केंद्रित था, न कि जश्न मनाने पर।