मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस संवेदनशील घटना को लेकर राज्य के डिप्टी CM ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि मामले की गहराई से जाँच की जा रही है।
डिप्टी CM के अनुसार, घटना के बाद लगभग 12 प्रकार की दवाइयों के सैंपल जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।इनमें से 3 दवाइयों के सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, और इन रिपोर्टों में किसी प्रकार के दूषित तत्व (Contaminants) नहीं मिले हैं।
उन्होंने कहा कि बाकि बची हुई दवाइयों के सैंपल की जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चों की मौत का कारण यही कफ सिरप था या फिर कोई अन्य दवाई।जाँच रिपोर्टों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।