पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के विरुद्ध ग्वालियर के डबरा थाने में केस दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री श्रीमती इमरती देवी सुमन के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।गौरतलब है कि गुरुवार शाम पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ग्वालियर प्रवास थे। इस दौरान वे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा के भाई सूर्यकांत शर्मा के निवास पर पहुंचे थे। यहां से रेलवे स्टेशन रवाना होने से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडियाकर्मियों के सवालों के ज़बाब दिए थे। बताया जा रहा है एक सवाल के ज़बाब में जीतू पटवारी पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर खुद इमारती देवी ने डबरा थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जिस पर पुलिस ने जीतू पटवारी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 509 और एससी /एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और आवश्यक तथ्य जुटाने के बाद सख्त कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिला रही है। आपको बता दें जिस बयान को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में बबाल मचा हुआ है, उसके हवाले से मीडियाकर्मियों ने जब जीतू से पूछा की लगातार इमरती देवी के कथित ऑडियो – वीडियो कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा था “देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए वो अब कुछ बाकी नहीं है”।
बाइट – अशोक जादौन, डीएसपी हेडक्वार्टर ग्वालियर


