छतरपुर, मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगामी जन्मोत्सव (4 जुलाई) और गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई) को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों आयोजनों के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं, और इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का उत्सव अत्यंत भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जाएगा।
इस साल के जन्मोत्सव पर, पंडित शास्त्री ने भक्तों से किसी भी प्रकार के उपहार न देने की अपील की है। इसके बजाय, उन्होंने भक्तों से एक-एक ईंट दान करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि इन ईंटों से एक कमरा या कक्ष बनाया जाएगा, जिससे मरीजों का भला होगा और जो लोग ईंट दान करेंगे, उनका भी कल्याण होगा।
कांवड़ यात्रा पर उठ रहे सवालों को लेकर भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि सनातन धर्म से जुड़े आयोजनों, जैसे कि कांवड़ यात्रा, पर तुरंत सवाल उठाए जाते हैं, जबकि हज यात्रा जैसे अन्य धार्मिक आयोजनों पर ऐसे प्रश्न नहीं पूछे जाते। उन्होंने इस असमान व्यवहार पर सवाल उठाया।