छतरपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को छतरपुर में 5 करोड़ रुपये की लागत से बनी आधुनिक सेंट्रल ग्रंथालय (लाइब्रेरी) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान अर्जित करने में पुस्तकालयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।मुख्यमंत्री ने लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों से बातचीत की और उन्हें इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी का भी दौरा किया और वहां अध्ययन कर रहे छात्रों से भी चर्चा की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक ललिता यादव, राजेश शुक्ला और अरविंद पटेरिया सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। लगभग 1.4 एकड़ में फैली इस लाइब्रेरी में वातानुकूलित हॉल, डिजिटल लाइब्रेरी, मीटिंग हॉल, ओपन एयर थिएटर और बुक कैफे जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें और ई-नोट्स भी उपलब्ध हैं।


