Thursday, September 19, 2024
HomestatesChhattisgarhCG News: कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोप की ऐश, बहाने से जेल...

CG News: कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोप की ऐश, बहाने से जेल से निकला, 5 घंटे होटल में बिताए, बच्चों को घूमाता रहा सिपाही

आकाश शुक्ला

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आरोप है कि कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी रोशन चंद्राकर इलाजे के बहाने रायपुर सेंट्रल जेल से निकला. फिर करीब 5 घंटे एक होटल में रहा. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान जेल प्रहरी रोशन के बच्चों को बाहर घूमाता रहा. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में जेल प्रहरी को किया सस्पेंड कर दिया गया.

आरोप है कि रोशन चंद्राकर एक होटल में अपनी पत्नी से मिल रहा था. इस दौरान जेल प्रहरी उसके बच्चों को बाहर घूमा रहा था. वीडियो सामने आने के बाद सीनियर ऑफिसर ने जेल अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद आरोपी जेल प्रहरी पर एक्शन भी हुआ.

जानिए कौन है रोशन चंद्राकर

छत्तीसगढ़ के कस्टम राइस मिलिंग घोटाले में आरोपी रोशन चंद्राकर राइस मिलर्स एसोसिएशन का पूर्व कोषाध्यक्ष है. रोशन पर पद पर रहते हुए वसूली करने का आरोप है. बताया जाता है कि जिन मिलर्स से कमिशन नहीं मिलते था तो उनका भुगतान रोक दिया जाता था. ED ने करीब 3 महीने पहले रोशन चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. उस वक्त वह मिलर्स एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष था.

ये भी पढ़ें: संडे छुट्टी, मिलने का टाइम फिक्स, MP कांग्रेस में कॉर्पोरेट कल्चर, फंसे तो खुद हटाया बोर्ड, BJP ने लिए मजे 

कस्टम मिलिंग घोटाला क्या है
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ED ने कस्टम मिलिंग स्कैम में मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी सहित 5 पर FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि 140 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की गई. इसमें अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं.

Tags: CG News, Chhattisgarh Viral video, Raipur news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member