‘छम्मक छल्लो’ गाने से मशहूर गायक एकॉन का कंसर्ट दिल्ली में शुरू हो गया है। कंसर्ट में शामिल होने से पहले वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए।
पैपराजी ने जब उनसे पूछा कि क्या वह भारत आकर उत्साहित हैं, तो एकॉन ने मुस्कुराते हुए कहा, “लंबी उड़ान से मैं थक गया हूं।” इस पर उनकी पत्नी ने कहा, “भारत, मैं तुमसे प्यार करती हूं।”एकॉन का यह दौरा भारत के संगीत प्रेमियों के लिए खास माना जा रहा है। वह दिल्ली के अलावा भारत के दो अन्य शहरों में भी कंसर्ट करने वाले हैं।


