छतरपुर जिले के ईसानगर स्थित पचेघाट पर धसान नदी में देर रात एक पिकअप गाड़ी के डूब जाने से कृष्ण विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की मौत हो गई. गाड़ी में सवार अन्य दो लोग, जिनमें चालक राहुल अहिरवार भी शामिल थे, सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.यह घटना उस वक्त हुई जब पिकअप छतरपुर से वानपुर जा रही थी.
बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण पुल पर पानी का बहाव काफी तेज था और अंधेरे के कारण रास्ता स्पष्ट नहीं था. पुल पर किसी भी तरह के सुरक्षा इंतजाम न होने से यह हादसा और भी गंभीर हो गया.सूत्रों के अनुसार, गाड़ी के शीशे तोड़कर दो लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाइट: राहुल अहिरवार – ड्राइवर