छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर पुलिस और डिजास्टर रिस्पांस टीम (SDRF) ने मिलकर एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। आज थाना भगवां क्षेत्र के सिजवाहा गांव में काठन नदी के एक टापू पर मछली पकड़ने गए एक किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया। नदी में पानी का बहाव काफी तेज था, लेकिन पुलिस और SDRF की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए किशोर को बाहर निकाल लिया।छतरपुर पुलिस ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन और SDRF की टीमें लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने बाढ़ और आकाशीय बिजली जैसे खतरों से बचाव के लिए लोगों के साथ संवाद किया है और एडवाइजरी भी जारी की है।
आज जैसे ही थाना भगवां पुलिस को किशोर के टापू में फंसे होने की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीएम बड़ा मलहरा श्री आयुष जैन, एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा, थाना प्रभारी भगवां निरीक्षक कृपाल मार्को, प्लाटून कमांडर SDERF विनीत तिवारी, और थाना भगवां तथा SDERF की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


